चन्दौसी : उप्र प्राथमिक समायोजित शिक्षामित्र-शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी को
ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि
सातवें वेतनमान का एरियर 2016 से एवं 54 शिक्षामित्रों के बेसिक का मानदेय
अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
शिक्षामित्रों की समस्याओं को देखते हुए शासन
से ग्रांट मंगवाकर भुगतान किया जाए। ताकि शिक्षामित्रों को भुखमरी से न
गुजरना पड़े। शिक्षामित्र अपने एरियर व बकाया मानदेय को लेकर आंदोलन करने को
बाध्य न हों। अगर 15 अगस्त तक भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षामित्र
लेखाधिकारी कार्यालय तथा बीएसए कार्यालय पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में ग्रीश यादव, छत्रपाल ¨सह, सत्यपाल ¨सह, नेमपाल ¨सह,
शैलेश यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments