Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को नियमित करे सरकार

 गोंडा : आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन के बैनर तले रविवार को गांधीपार्क में शिक्षामित्र एकत्रित हुए। बार-बार आश्वासन देने के बाद भी शिक्षामित्रों की समस्याओं पर विचार न करने को लेकर नारेबाजी हुई।
सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान लोगों मांगें न पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
संरक्षक अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्र समायोजन रद होने के बाद से अवसाद में हैं। ऐसे में सरकार आश्वासन देने के बाद कोई निर्णय नहीं ले रही है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। विभिन्न आंदोलनों को सरकार के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया। लेकिन एक भी मांग पूरी नहीं की गई। अध्यक्ष तेजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जो शिक्षामित्र टेट उत्तीर्ण हैं उनको बिना लिखित परीक्षा के ही उम्र व अनुभव का भारांक देकर सहायक अध्यापक बनाया जाए। असमायोजित शिक्षामित्रों को समान कार्य व समान वेतन मिलना चाहिए। बैजनाथ तिवारी ने कहा कि मृतक शिक्षामित्रों को सरकार मुआवजा दे। परिवार के एक सदस्य को योग्यता के हिसाब से नौकरी मिलनी चाहिए। जिससे उनका भरण पोषण हो सके। कोषाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि शिक्षामित्रों को पूर्ण शिक्षक का वेतनमान दिया जाए। इस दौरान शिक्षामित्रों ने बार-बार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। अभिमन्यु प्रसाद मिश्र, शिवशंकर, अशोक कुमार तिवारी, अमित कुमार तिवारी, राधेश्याम, ¨चतामणि पांडेय, आनंद, निर्मल श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates