Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन जारी, मूल पर लौटेंगे 706 शिक्षामित्र

संवादसूत्र, बाराबंकी : शिक्षा मित्रों को मूल स्कूलों में तैनाती के लिए आदेश जारी किया गया था। जिसमें अधिकांश शिक्षामित्र वर्तमान तैनाती पर ही रहेंगे। पहले चरण में 706 शिक्षामित्रों को मूल स्थान पर भेज दिया गया है। दूसरे चरण में 384 शिक्षामित्रों की लिस्ट जारी होगी। समायोजन की सूची बीएसए ने मंगलवार की देर रात जारी कर दी है।

जिले में 3028 शिक्षामित्रों का समायोजन शिक्षक पद पर हुआ था। अब चूंकि यह शिक्षक फिर से शिक्षामित्र बन गए हैं, तो उन्हें अपने मूल स्थान पर भेजा जाना है। सभी शिक्षामित्रों से प्रारूप भराकर तैनाती स्थल की इच्छा पूछी गई थी। जिसमें 166 महिला शिक्षामित्र अपने ससुराल के नजदीक स्कूल में जाना चाहती हैं। जबकि 924 शिक्षामित्र ऐसे हैं, जो अपने मूल विद्यालय लौटना चाह रहे हैं। 1938 शिक्षामित्र उसी विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे, जहां वह वर्तमान समय में तैनात हैं। शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर बीएसए विनय कुमार ने मंगलवार की देर रात सूची जारी कर दी है। प्रथम चरण में 706 शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय भेजने के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। ससुराल जाने वाली 166 महिलाएं और शेष बचे 218 शिक्षामित्रों का समायोजन दूसरे चरण के समायोजन में लिस्ट जारी होगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates