समायोजन को लेकर शिक्षामित्रों ने हाईवे पर दिया धरना

चित्रकूट। शिक्षामित्रों ने समायोजन के लिए आम शिक्षक/ शिक्षामित्र एसोसिएशन के आह्वान पर महिला शिक्षामित्र संघ ने शहर के पुरानी बाजार स्थित तुलसी पार्क से जुलूस निकालकर हाईवे पर धरना दिया। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि को सौंपा।
रविवार को महिला शिक्षमित्र संघ की अध्यक्ष अमरावती दुबे के नेतृत्व में शहर के तुलसी पार्क से शिक्षामित्रों ने जुलूस निकाला। जिमसें महिला शिक्षा मित्रों के साथ पुरुष शिक्षामित्र भी शामिल रहे। शहर के ट्रैफिक चौराहे पर आकर हाईवे पर शिक्षामित्र धरने में बैठ गए। इस दौरान महामंत्री मीता करवरिया ने कहा कि शिक्षामित्र कम मानदेय मिलने के बाद भी कई साल बीहड़ के गांवों में जाकर छात्र- छात्रों को पढ़ाने का कार्य किया है। उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र देवी ने कहा कि शिक्षमित्र तबतक संघर्ष करते रहेंगे जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी। कोषाध्यक्ष मिथिला पांडेय ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन किया जाना चाहिए। धरने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व सांसद प्रतिनिधि सुशील द्विवेदी के कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिसमें आरटीआई एक्ट 2009 के तहत 124000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा व उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्व शिक्षक का वेतनमान दिया जाए। जो शिक्षमित्र आरटीआई एक्ट 2009 में किसी विधिक पहलू के कारण नहीं समाहित हो सकते। भारत के राजपत्र 2017 के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर रखते हुए 4 वर्ष में उत्तीर्ण करने की छूट प्रदान करें। असमायोजित शिक्षमित्रों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए। मृतक शिक्षा मित्रों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दिया जाए। किसी एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। इस मौके पर इन्द्रेसन, अनिल , अरविंद, संतलाल, जितेंद्र, धर्मेेंद्र, राजेश, अमित , शिवप्यारी, रेहाना केतकी आदि मौजूद रहे।