Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतिम तिथि बीती, नहीं हो सकी शिक्षामित्रों की मूल विद्यालयों में तैनाती

शिक्षामित्रों की मूल विद्यालयों में अब तक नहीं हो सकी तैनाती
- अंतिम तिथि निकली, बीएसए बोले-जल्द होगी प्रक्रिया पूरी
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। समायोजित शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय में तैनाती करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि बीत चुकी है। लेकिन जनपद में अभी तक शिक्षामित्रों की उनके मूल विद्यालयों में तैनाती नहीं की जा सकी है। विभाग अभी तक आवेदनों की फीडि़ंग भी नहीं करा सका है।
शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन होने के बाद उन्हें जनपद के अन्य विद्यालयों में तैनाती मिल गई थी, लेकिन समायोजन रदद होने के बाद शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय नहीं भेजा गया था। शिक्षामित्रों द्वारा निरंतर की जा रही मांग के क्रम में शासन ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय भेजे जाने का विकल्प दिया है। शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विगत 31 जुलाई तक सभी शिक्षामित्रों से निर्धारित आवेदन फार्म व विकल्प भरवाएं थे कि वह अपने वर्तमान विद्यालय में ही रहना चाहते हैं या फिर अपने मूल विद्यालय जाना चाहते हैं। शिक्षामित्रों द्वारा भरे जाने वाले इन्हीं विकल्पों के अनुसार उनकी तैनाती की जानी थी। इस संपूर्ण कार्रवाई को पूरा करने के लिए शासन ने 05 अगस्त का समय निर्धारित किया था, लेकिन जिला बेसिक शिक्षा विभाग ऐसा नहीं कर सका। 06 अगस्त तक आवेदनों की कंम्यूटर की पूर्ण फीडिंग नहीं हो सकी है। शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय में तैनाती की कार्रवाई को पूर्ण होने के लिए अभी कुछ दिन और लग सकते हैं।
================
असमायोजित महिला शिक्षामित्रों को भी मिला मौका
पहले शासन ने समायोजित रदद होने पर महिला शिक्षामित्रों को यह सुविधा दी थी कि वह अपने वर्तमान विद्यालय और मूल विद्यालय के अलावा अपनी सुसराल के विद्यालय का भी विकल्प भर सकती हैं। शासन ने विगत 03 जुलाई को शासनादेश जारी करके असमायोजित महिला शिक्षामित्रों को भी यह सुविधा दे दी है। असमायोजित पुरुष शिक्षामित्रों को अपने ही विद्यालयों में रहना होगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह असमायोजित महिला शिक्षामित्रों के विद्यालय विकल्प के आवेदन भरवाकर जमा कराएं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त है।
----------------
शिक्षक विहीन नहीं होगा विद्यालय
शासन के निर्देश है कि इस कार्रवाई में किसी भी विद्यालय को शिक्षक विहीन नहीं किया जाए। जनपद में ऐसे कई विद्यालय हैं जहां पर सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों की तैनाती नहीं है, यह विद्यालय पूरी तरह से शिक्षामित्रों के ही भरोसे पर हैं। ऐसे भी शिक्षामित्रों को अपने मूल विद्यालय जाने में बाधा पैदा हो सकती है।
============
जल्द होगी तैनाती
आवेदन फार्म हो चुके हैं, उनकी फीड़िंग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय भेजे जाने की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी।
- मायाराम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ललितपुर।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates