असमायोजित शिक्षामित्रों का होगा स्थानांतरण

गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में तैनात असमायोजित शिक्षामित्रों का भी स्थानांतरण होगा। महिला शिक्षामित्र मूल विद्यालय के अलावा ससुराल या पति के पास जा सकेंगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि पूर्व में जारी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश में असमायोजित महिला शिक्षामित्रों की स्थिति स्पष्ट नहीं थी। जिसे लेकर दोबारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें इनको भी स्थानांतरित किया जाएगा। वहीं एक अध्यापक की तैनाती होने पर ही शिक्षामित्र के मूल विद्यालय वापस होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में नियमित अध्यापक नहीं हैं वहां के शिक्षामित्र मूल स्कूल में नहीं जा सकते। इसको लेकर विचार किया जाएगा।