Random Posts

गायब 18 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब, शिक्षामित्र का रोका मानदेय

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : परिषदीय स्कूलों की निगरानी के दौरान प्राथमिक विद्यालय कशोपुर राजगढ़ में तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह बीते एक माह से अनुपस्थित मिली, इसके साथ ही 17 शिक्षक भी विभिन्न स्कूलों में गायब मिले।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने संबंधित को तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। अन्यथा गायब शिक्षक का वेतन व अनुदेशक व शिक्षामित्र का मानदेय काटने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर चल रहे निगरानी अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय (यूपीएस) जयकर कला लालगंज में अनुदेशक महेश व पूनम दूबे, पीएस चककोटार हलिया में कुसुमवती, पीएस पथरा दसौधी में अनीता कुमार, यूपीएस सक्तेशगढ़ में श्याम सुंदर, जमालपुर द्वितीय में पूनम सिंह, पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय अदलपुरा में प्रीति कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बभनी छानबे में शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, यूपीएस धोबही जमालपुर में राकेश कुमार सिंह, पीएस भुइली में संतोष कुमार राम, छानबे के बिहसड़ा प्रथम में सुनीता देवी, बिहसड़ा कला में मनोरमा, यूपीएस बिहसड़ा कला में अनुराग मिश्र, यूपीएस गोड़सर में शिव कुमार, यूपीएस कामापुर कला में भानूमति, यूपीएस पटेहरा खास मड़िहान में दीपक कुमार मिश्र तथा यूपीएस मीरपुर नरायनपुर में मधुलिका अनुपस्थित मिले। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर बीएसए ने विद्यालयों से बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों को कार्रवाई की चेतावनी दी। 

Big Breaking

Breaking News This week