बीएसए ने शिक्षकों को सिखाया पढ़ाने का तरीका

बलरामपुर। एक शिक्षक व दो शिक्षामित्रों का स्कूल से बिना सूचना के गायब रहने पर एक दिन का वेतन एवं मानदेय काटा गया है। बीएसए हरिहर प्रसाद ने शनिवार को स्वयं कक्षाएं पढ़ाकर शिक्षकों को शैक्षणिक
गतिविधियों का तरीका बताया। सदर शिक्षा क्षेत्र के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण कर बीएसए ने शैक्षणिक गुणवत्ता की नब्ज भी टटोली और स्कूल से नदारद शिक्षकों व शिक्षकों व शिक्षामित्रों से जबाब तलब भी किया।
बीएसए ने बताया कि उन्होंने शनिवार को सदर शिक्षा क्षेत्र के पांच प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय अगहरवा में सहायक अध्यापक अनिल कुमार तिवारी तथा प्राथमिक विद्यालय फरेंदा द्वितीय की शिक्षामित्र रेनू सिंह व सविता सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए शिक्षक व शिक्षामित्रों का वेतन एवं मानदेय काटकर तीन दिन में जबाब तलब किया गया है।
बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अजबनगर, प्राथमिक विद्यालय फरेंदा प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय फरेंदा का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान इन सभी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम पाई गई और शैक्षिक स्तर भी बेहद कम पाया गया। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए इन स्कूलों में स्वयं कक्षाएं पढ़ाई और शिक्षकों को पढ़ाने का तरीका भी बताया। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न देने पर बीएसए ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।