Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी: शिक्षकों की फर्ज़ी भर्ती के लिए ठगो ने बना डाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फेक वेबसाइट

  फर्जी नियुक्ति के बारे में आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश में फर्ज़ी भर्ती करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फेक वेबसाइट ही बना दी गई. और लोगों से भर्ती के नाम पर लाखो रुपए ठग लिए गए. इस फर्ज़ी वेबसाइट के ज़रिये सरकारी स्कूलों में फर्ज़ी नियक्ति के नाम पर बेरोजग़ार लोगों से 10 लाख तक की ठगी की गई है. 

इससे पहले भी कई बार फर्ज़ी नौकरियो के नाम पर लोगों से बहुत बार ठगी की गई है. लेकिन ऐसा पहली बार सुनने में आया है कि ठगो ने माध्यमिक सेवा चयन की ही फर्ज़ी वेबसाइट बना कर लोगों को ठग लिया हो.

शिक्षा विभाग की जाँच में अब तक दो दर्जन से ज्यादा फ़र्ज़ी नौकरियों की नियुक्ति के केस आ चुके है. यह भी पता चला है कि ठगो ने लोगों से 10-10 लाख तक रुपए की ठगी की है. शिक्षा विभाग इस मामले की परते खोलने में जुट गई है. और शिक्षा विभाग ने इस पर व्यापक रूप से जाँच शुरू कर दी है.

latest updates

latest updates

Random Posts