प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिलों की तर्ज पर अब यूपी के 100 ब्लॉक भी विकसित किए जाएंगे। इनमें उन्हीं संकेतकों पर काम किया जाएगा जो आकांक्षी जिलों के लिए तय किए गए हैं। 34 जिलों में ये ब्लॉक छांटे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद इन ब्लॉकों में सुधार की तैयारी शुरू कर दी गई है।
नीति आयोग के एक प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने यूपी के कुछ ब्लॉकों को भी इस तरह से विकसित करने के लिए निर्देश दिए। अब वे विकास खण्ड छांटे जा चुके हैं। इन ब्लॉक की मॉनिटरिंग के लिए भी एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मुख्य सचिव ने 31 मार्च 2020 तक के आंकड़े मांगे हैं और अगले दो वर्षों के लिए लक्ष्यों को निर्धारित कर योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य व पोषण व शिक्षा की योजनाओं के जुड़े 30-30 फीसदी संकेतक, कृषि व जल संरक्षण के 20 फीसदी संकेतक, 10 फीसदी मूलभूत सुविधाएं, 5-5 फीसदी संकेतक कौशल विकास से जुड़े हैं।
नीति आयोग के एक प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने यूपी के कुछ ब्लॉकों को भी इस तरह से विकसित करने के लिए निर्देश दिए। अब वे विकास खण्ड छांटे जा चुके हैं। इन ब्लॉक की मॉनिटरिंग के लिए भी एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मुख्य सचिव ने 31 मार्च 2020 तक के आंकड़े मांगे हैं और अगले दो वर्षों के लिए लक्ष्यों को निर्धारित कर योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य व पोषण व शिक्षा की योजनाओं के जुड़े 30-30 फीसदी संकेतक, कृषि व जल संरक्षण के 20 फीसदी संकेतक, 10 फीसदी मूलभूत सुविधाएं, 5-5 फीसदी संकेतक कौशल विकास से जुड़े हैं।