आसान नहीं, 69000 शिक्षक भर्ती की राह

प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती में उत्तरमाला मामले में सरकार को हाईकोर्ट की डबल बेंच से राहत भले मिल गई हो लेकिन भर्ती की राह आसान नहीं है। 


भर्ती शुरू करने से पहले सरकार को दो चुनौतियों का सामना करना होगा। सबसे बड़ी चुनौती फर्जीवाड़ा कर पास हुए अभ्यर्थियों को बाहर करने की है। एसटीएफ ने दो दिन पहले ही मामले की जांच शुरू की है। ऐसे में 6 जनवरी 2019 को 800 केंद्रों पर हुई परीक्षा में सफल 146060 अभ्यर्थियों में से फर्जीवाड़ा करने वालों की पहचान करने में समय लगेगा। फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर करने के बाद नए सिरे से चयन सूची बनानी होगी।