69 हजार भर्ती के 37339 पदों पर शिक्षामित्रों का आवेदन, मांग

शीर्ष कोर्ट ने नौ जून को शिक्षामित्रों की याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि भर्ती में 37339 पदों पर चयन न करके शेष पर नियुक्ति की जा सकती है। 


असल में, लिखित परीक्षा में कुल 45,357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया था, उनमें से 8,018 शिक्षामित्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे। 37339 शिक्षामित्र मांग कर रहे हैं कि भर्ती में सामान्य का 45 व आरक्षित वर्ग का 40 प्रतिशत कटऑफ पर चयन हो। ज्ञात हो कि भर्ती में चयन सामान्य के 65 व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसद अंकों पर उत्तीर्ण किया गया है।