Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची में अब ललितपुर में चयनित को लेकर सवाल

प्रयागराज : शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची में प्रदेश के ललितपुर जिले में ऐसे अभ्यर्थी का चयन हुआ है, जो वहीं तैनात शिक्षा अधिकारी का पुत्र है। आरोप है कि सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी ने सेटिंग करके उसका चयन नंबर एक पर करा लिया है। 


यह प्रकरण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सभी इसे धांधली करार दे रहे हैं। शिक्षाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर को पत्र सौंपकर इसकी जांच की गुहार लगाई है। असल में, शिक्षाधिकारी के पुत्र ने आवेदन में शिक्षामित्र कॉलम को भरा है इससे उसे भारांक हासिल हो गया और वह शीर्ष पर पहुंच गया। अब इसका निस्तारण काउंसिलिंग में ही हो सकेगा। इसके पहले भी कई प्रकरण ऐसे सामने आ चुके हैं। जिसमें वर्ग आदि की गड़बड़ियां हैं।

UPTET news