लखनऊ : गुरुवार को पत्रकारों से ऑनलाइन वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा तीन दिन से घोटाले पर जोर दे रही हैं लेकिन, सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। शुक्ला ने कहा कि एसटीएफ तो सरकार की ही है।
उससे जो चाहे, रिपोर्ट लगवाई जा सकती है। यदि सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था अपनाई है तो न्यायिक जांच में ङिाझक क्यों?।
