डॉ द्विवेदी ने बताया कि बुनियादी शिक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षा के लिए शिक्षक हस्त पुस्तिकायें-आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह एवं आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिकायें तथा प्रत्येक शिक्षक को शिक्षक
डायरी उपलब्ध करायी गयी हैं, बुनियादी शिक्षा पर सभी शिक्षकों को 100 घण्टे से अधिक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, अभिभावकों को दीक्षा एवं रीड एलांग ऐप डाउनलोड कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जारहा है, इन हस्तपूस्तिकाओं में दी गयी शिक्षण तकनीकियों एवं बुनियादी शिक्षा पर आधारित लगभग 100 वीडियो विकसित किये गये हैं,
0 Comments