शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बृहस्पतिवार को प्रभारी बीएसए शौकीन सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इसके माध्यम से 69000 भर्ती में नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं शिक्षकों की पदोन्नति की मांग की गई।
जिला मंत्री देवेश वाजपेयी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल प्रभारी बीएसए शौकीन सिंह यादव से मिला और चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि जिले 1. के परिषदीय विद्यालयों में 2013 तक नियुक्त अध्यापकों की पदोन्नति की जा चुकी है, शेष समस्त पात्र अध्यापकों की पदोन्नत करने वरिष्ठता सूची तैयार करवा कर पदोन्नति की जाए। 69000 भर्ती में नियुक्त समस्त सहायक अध्यापकों का सत्यापन पूरा कराकर पहले की तरह दो सत्यापन होने पर वेतन जारी करने का आदेश दिया जाए।
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, यशपाल सिंह यादव, सौरभ गुप्ता, प्रसून सिंह, इमरान सईद, अजय कुमार शामिल रहे।
0 Comments