शिक्षा अधिकरण विधेयक के विरोध में शिक्षक महासंघ की ओर से 8 मार्च को दोपहर एक बजे सुभाष चौराहे पर विधेयक की प्रतियां जलाई जाएंगी। विरोध को लेकर शिक्षक भवन साउथ मलाका में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अनुज पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री शिव बहादुर यादव, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, अशासकीय विद्यालय महासंघ के अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह विशेन, महामंत्री अरविंद त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री जगदीश प्रसाद आदि रहे।
विधेयक के विरोध में आज ज्ञापन सौंपेगा ठकुराई गुट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी शुक्रवार को 3:30 बजे पत्थर गिरजाघर चौराहा स्थित धरना स्थल पर सीएम को संबोधित ज्ञापन | शिक्षक संघ ठकुराई गुट के जिला अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल ने गुरुवार शाम जिला कार्यकारिणी की | बैठक में बताया कि अधिकरण संबंधी लाया जा रहा कानून शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर की सेवा सुरक्षा को न केवल चोट पहुंचाने वाला है, बल्कि न्याय से | वंचित करने वाला है। इस अधिकरण के बनते ही कोई भी शिक्षक या शिक्षणेत्तर | कर्मचारी अपने किसी भी सेवा विवाद, अन्याय या उत्पीड़न के खिलाफ हाईकोर्ट नहीं जा सकेगा। जिला मंत्री डॉ. देवी शरण त्रिपाठी, प्रांतीय मंत्री डॉ. अरुण कुमार चौबे, स्वतंत्र कुमार, राम ' विजय सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, अंजनी कुशवाहा, उमा शंकर सरोज आदि रहे।