लखनऊ। शिक्षामित्रों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए 10 लाख से अधिक ट्वीट कर सरकार को शिक्षामित्रों से किया बादा याद दिलाया।
उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि रविवार को शिक्षामित्रों ने पीएम व सीएम को विधान सभा चुनाव 2017 के संकल्प पत्र में किया गया वादा याद दिलाया गया। उन्होंने बताया कि भाजपा ने संकल्प पत्र में सरकार बनने के 3 माह में शिक्षामित्रों के लिए स्थायो समाधान करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि बनारस में प्रधानमंत्री ने भी शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। शिक्षा मित्रों ने उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने और शिक्षक नियमावली में संशोधन करके पूर्ण शिक्षक बनाने की मांग की।
0 Comments