पीसीएस-2020 का रिकार्ड तोड़ने की चुनौती

 प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होते ही उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। परीक्षाओं का दौर 25 जुलाई से शुरू होना है। हर किसी की नजर 24 अक्टूबर को प्रस्तावित पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा पर है। आयोग ही नहीं, प्रदेश की भी यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। मौजूदा अध्यक्ष संजय श्रीनेत के समय इस परीक्षा को कम समय में पूरा कराकर रिजल्ट जारी करने की चुनौती है।



कुछ ऐसी ही स्थिति पीसीएस-2020 की परीक्षा को लेकर बनी थी। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में पीसीएस-2020 की परीक्षा टालनी पड़ी थी, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद तत्कालीन आयोग अध्यक्ष प्रभात कुमार ने ताबड़तोड़ परीक्षा कराकर कम समय में रिजल्ट जारी कराया था। उस समय यूपीपीएससी ने 21 जून को पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन कोरोना की भयावह स्थिति होने पर उसे स्थगित कर दिया गया।