राज्य कर्मचारियों को डेढ साल से फ्रीज डीए मिलेगा, 15 लाख से अधिक कर्मियों को डीए व वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा

 जनवरी 2020 से ही वेतन वृद्धि के नाम पर शून्य पर चल रहे राज्यकर्मियों को अगले सात महीने में तीन बार महंगाई भत्ता के साथ ही एक सालाना वेतन वृद्धि का लाभ मिलना तय है। अगले महीने यानी जुलाई में महंगाई भत्ता / महंगाई राहत करीब 11 फीसदी मिल जाने की उम्मीद है। जुलाई में ही तीन फीसदी सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी राज्यकर्मियों को मिलने की उम्मीद है।



पिछले साल कोरोना संक्रमण का प्रसार होने के बाद जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते के भुगतान पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी थी। उस समय यह घोषणा की गई थी कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जुलाई 2021 के महंगाई भत्ता के भुगतान के साथ ही जनवरी 2020, जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 के महंगाई भत्ता भी जोड़ा जाएगा। इन तीनों का एरियर सरकार नहीं देगी ।