गोला गोकर्णनाथ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लखीमपुर के जिला उपाध्यक्ष डॉ सौरभ दीक्षित ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
तहसीलदार विपिन द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि जनवरी 2020 से अभी तक माध्यमिक,प्राथमिक,उच्च शिक्षा से जुड़े वित्तविहीन शिक्षक अत्यंत प्रभावित हुए हैं। कुछ अदद रुपये के लिए वित्तविहीन शिक्षक तरह-तरह के व्यवसाय अपनाने को बाध्य हुए हैं। ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के बावजूद भी तमाम स्कूलों के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला।
डॉ सौरभ दीक्षित का कहना है कि वर्ष 2020 में कक्षा 10 में 2,99,4312 व कक्षा 12 में 26,09,5021 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराते हुए क्रमशः 501 रुपए व 601 रुपए रुपए चालान के माध्यम से कोषागार में जमा किया था। जब सरकार ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त कर दी है । ऐसी स्थिति में सरकार के पास लगभग 3 अरब 82 करोड़ की धनराशि मौजूद हैं जो प्रदेश के लगभग वित्तविहीन शिक्षकों को उपलब्ध कराया जा सकता है। जो प्रति शिक्षक 12683 रुपए होता है।