जून में शिक्षामित्रों से बिना वेतन काम ले रहा विभाग:- उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उठाई आवाज

 उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षमित्रों से जून महीने में काम लेने को लेकर सवाल उठाया है। सरकार पर शिक्षामित्रो से बेगारी कराने का आरोप लगाया है।



प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख अठावन हजार शिक्षामित्रों से जून में आन लाइन शिक्षण कार्य व अन्य विभागीय व प्रशासनिक कार्य लिए जा रहे हैं। उन्हें इसके लिए कोई भुगतान नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षामित्रों का मनोबल अब टूट रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रो को मात्र 11 माह का ही मानदेय मिलता है। ऐसे में 12 महीने का काम लेना गलत है। बिना मानदेय के एक महीने काम लेना मानवता के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से जून में कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों को एक माह का मानदेय देने की मांग की।