ट्रिपल सी डिप्लोमा धारक कर्मियों को कंप्यूटर सहायक भर्ती में बैठने देने का निर्देश

प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को कंप्यूटर सहायक पद की 10 अप्रैल को होने वाली भर्ती परीक्षा में दिसंबर 21 तक ट्रिपल सी डिप्लोमा धारक कर्मचारियों को बैठने देने का निर्देश दिया है। 



याचिका पर प्रशासन से जवाब मांगा है। सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने देवेंद्र पाल सिंह व 16 अन्य कर्मियों की याचिका पर दिया है। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता आरके ओझा ने बहस की। इनका कहना है कि याचीगण कई वर्षों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। चतुर्थ श्रेणी से कंप्यूटर सहायक पद पर प्रोन्नति के लिए 2020 में अधिसूचना जारी की है। उसे नियमों में बदलाव के कारण निरस्त कर दिया गया। कहा गया कि कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है। साथ ही ट्रिपल सी जरूरी है। 28 सितंबर, 2021 को पुन: अधिसूचना जारी की गई। 17 याचियों में से 11 ने दिसंबर 21 तक ट्रिपल सी डिप्लोमा कोर्स कर लिया है। कोर्ट ने कि महानिबंधक एक अधिकारी तैनात करे जो तीन बजे तक प्रमाणपत्र की जांच कर लें।