Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET Result 2021: यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम घोष‍ित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी-2021 का परिणाम गुरुवार दोपहर में घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 6,60,592 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम 38.67 प्रतिशत व उच्च प्राथमिक स्तर का 28.33 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 परिणाम के प्राइमरी वर्ग में 38 फीसदी और जूनियर हाईस्कूल वर्ग में 28 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2021) की संशोधित उत्तरमाला जारी होने के बाद अभ्यर्थियों का परिणाम का इंतजार आज खत्म हुआ। इसके प्राइमरी वर्ग में 38 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्राइमरी वर्ग में 12,91,628 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 11,47,090 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 4,43,598 यानी 38.67 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह से उच्च प्राइमरी वर्ग में 28 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है। इसमें 8,73,553 ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 7,65,921 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,16, 994 यानी 28.33 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपी टीईटी 2021 का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में कुल 21,65,181 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 19,13,011 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। बीते वर्ष 28 नवंबर को पेपर आउट होने के बाद टीईटी- 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा के बाद 27 जनवरी को उत्तरमाला जारी की गई। इसके बाद एक फरवरी तक आनलाइन आपत्तियां ली गईं। इसका परिणाम 25 फरवरी को जारी होना था, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यवाही रोक दी गई। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शासन की अनुमति मिलने पर परिणाम जारी किया जा रहा है। उम्मीदवारों को लिए यूपीटईटी 2021 का परिणाम आज गुरुवार दोपहर को वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया गया है।


शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से इसके निर्देश जारी किए गए।
यूपी पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
यह भी पढ़ें
इससे पहले गुरुवार को जारी की गई उत्तरमाला में प्राथमिक स्तर में पांच और उच्च प्राथमिक में तीन प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों को समान अंक दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक प्राथमिक स्तर पर पांच व उच्च प्राथमिक स्तर पर चार प्रश्नों के उत्तर बदले गए हैं। अब शुक्रवार को दोपहर बाद इसका परिणाम भी जारी किया गया जाएगा। उत्तरमाला वेबसाइट पर 22 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। 



सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल टीईटी का बेहतर रिजल्ट रहा है। पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34 से 35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित हुए थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा में अपर प्राइमरी की में तीन सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं। जबकि प्राइमरी स्तर की परीक्षा में पांच सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं। वहीं अपर प्राइमरी में चार सवालों और प्राइमरी में पांच सवालों के विकल्प बदले गए हैं। जनरल कैटेगरी में 60 फीसदी यानि 90 अंक कट ऑफ मार्क्स रखा गया है, जबकि रिजर्व कैटेगरी ओबीसी, एससी एसटी कैटेगरी में 55 फीसदी यानि 82 अंक का कट ऑफ मार्क्स रखा गया है


UPTET Result 2022 ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए UPTET Result के लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts