शिक्षक भर्ती: रामपुर को मिलेंगे 914 सहायक अध्यापक

 रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

1011 सहायक अध्यापकों की भर्ती में रामपुर को 914 शिक्षक मिलेंगे। सहायक अध्यापकों के लिए दो से पांच दिसंबर तक हुई काउंसलिंग में 97 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया। 914 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।

दूल्हे को मंडप में छोड़ काउंसिलिंग के लिए पहुंच गई दुल्हन, बोली करियर भी जरूरी

अंबिकेश्वर पांडे/गोंडा: शादी विवाह का शुभ मुहूर्त तो चल ही रहा है साथ ही नौजवानों को शादी के बाद सरकारी नौकरियां भी मिल रही है. बेसिक शिक्षा विभाग में आजकल शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग चल रही है, जिसमें नए जोड़े शादी के मंडप के बाद सीधे काउंसिलिंग कराने पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गोण्डा में भी आया जिसमें मंडप में दूल्हे को छोड़कर दुल्हन नौकरी की काउंसिलिंग कराने पहुंच गई.

सोनभद्र में शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी, 20 अभ्यर्थी रहे गैर हाजिर

 सोनभद्र। 69 हजार शिक्षक प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत चल रही काउंसलिंग का कार्य शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में पूरा कर लिया गया। यहां तीसरे और आखिरी दिन महज छह अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराया। 20 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रक्रिया के दूसरे चरण में जिले को 261 शिक्षक मिले हैं। इसमें 241 ने ही काउंसिलिंग कराया। अभी इन सभी के पत्रावलियों की जांच चल रही है। शनिवार को स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क में एक समारोह में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

अलीगढ़ में 331 महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिग, एक कोरोना संक्रमित

 जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को जिले में 398 महिला अभ्यर्थियों को काउंसिलिग के लिए बुलाया गया था। इनमें से 331 अभ्यर्थियों ने ही मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराया। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक काउंसिलिग चली। काउंसिलिग से पहले हर अभ्यर्थी का कोविड-19 टेस्ट कराने की व्यवस्था भी थी। टेस्ट के दौरान अलीगढ़ की अभ्यर्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अफरा-तफरी मच गई।

1069 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिग पूरी, 97 अनुपस्थित

 जेएनएन, शाहजहांपुर : 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे दिन 544 शिक्षक अभ्यार्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। इससे दो दिन के भीतर कुल शिक्षकों की संख्या 1069 हो गई है। गुरुवार को 1166 शिक्षकों में 56 शिक्षक अभ्यार्थी गैरहाजिर रहे। इससे अनुपस्थिति संख्या 97 पर पहुंच गई है।

कुशीनगर में 610 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

 कुशीनगर: किसान इंटर कालेज साखोपार में दूसरे दिन गुरुवार को भी शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिग हुई। इसमें 699 पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थी शामिल हुए।

शनिवार को मिलेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

 जागरण संवाददाता, इटावा : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शासन के निर्देश पर गुरुवार को डायट परिसर में शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे दिन भी काउंसलिग जारी रही। जनपद में 234 शिक्षकों की काउंसलिग की जा रही है। बुधवार को

56 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग, छह अनुपस्थित

 रायबरेली : 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत रिक्त पदों पर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने काउंसलिग कराई। 62 के सापेक्ष काउंसिलिग कराने 56 अभ्यर्थी ही पहुंचे। छह अभ्यर्थी नहीं पहुंच सके।

हाथरस : 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में शामिल हुए 461 अभ्यर्थी

 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की दो दिन चली काउंसिलिंग में 461 अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई और फिर उन्हें जमा कराया। 

शिक्षक भर्ती : 570 महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

 महराजगंज। 36590 शिक्षक भर्ती के तहत बृहस्पतिवार को महिलाओं के 647 पदों के सापेक्ष 570 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। जनपद के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी पांच दिसंबर को शहर के एक मैरिज हाल में नियुक्तिपत्र वितरित करेंगे। 

113 अभ्यर्थियों की कराई काउंसिलिग

 जागरण संवाददाता, औरैया: 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में 123 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिनकी निर्धारित तिथि पर जनता इंटर कालेज में काउंसलिग का आयोजन किया गया।

Army School Teacher Result 2020: आर्मी स्कूल ने जारी किया शिक्षक भर्ती रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

 एजुकेशन डेस्क: आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) ने  PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स), TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), और PRT (प्राथमिक शिक्षक) शिक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  aps-csb.in पर जाकर देख सकते हैं।

36500 शिक्षक भर्ती: 359 पुरुष अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

 रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

36500 शिक्षक भर्ती के दूसरे दिन गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काउंसलिंग कराई गई। दूसरे दिन केवल पुरुष अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। सुबह 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हो गई। सुबह से ही अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आना शुरू कर दिया गया था।

69000 शिक्षक भर्ती: काउंसलिंग प्रक्रिया कल होगी पूरी , 5 दिसंबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

 उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती (69000 Assistant Teachers) के मामले में 60 और 65 फीसदी पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जीत मिलने के बाद सरकार की तरफ से काउंसलिंग कराई जा रही है। यूपी के पांच जिलों को छोड़कर सभी जिलों में दो दिसंबर से काउसंलिंग की प्रक्रिया शुरू है। देश की सर्वोच्च अदालत

69000 शिक्षक भर्ती: दिव्यांग अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी में किया प्रदर्शन, आरक्षण न मिले से है नाराज

 उत्तर प्रदेश में चल रही 69,000 शिक्षकों की भर्ती (69000 Assistant Teachers) में सरकार की तरफ से दिव्यांगों के साथ में भेदभाव किया जा रहा है। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) में उनका हक मारा जा रहा है।

शादी के मंडप से सीधा काउंसिंल सेंटर पहुंची युवती, बोली- लग रहा सरकार ने तोहफा दिया

 यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की बची सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है तो साथ ही शादियों का भी सीजन है. ऐसे में कई नई नवेली दुल्हन काउंसलिंग कराने के लिए काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचीं और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

काउंसिलिंग के लिए पहुंचे तो आंखों से छलकी खुशी, टूट गईं थीं अभ्यर्थियों की उम्मीदें

 गोरखपुर, जेएनएन। दो साल के इंतजार के बाद काउंसिलिंग के लिए जब अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंचे तो उनकी आंखों से खुशी छलक पड़ी तो चेहरे पर नौकरी मिलने का सुकून भी दिखा। कारण, शिक्षक भर्ती में पेच फंसने के बाद यह नौकरी की उम्मीद छोड़ चुके थे। कोई सिविल सेवा तो कोई दारोगा बनने की तैयारी में जुट गया था। अभ्यर्थियों ने जागरण से अपने दर्द साझा किए।

शिक्षक भर्ती: रामपुर में दूसरे दिन भी काउंसलिंग जारी

 रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

36500 शिक्षक भर्ती के लिए रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच काउंसलिंग शुरू हो गई। गुरुवार को सुबह 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हो गई।

मिटी चिंता, काउंसिलिंग के बाद खिल उठे चेहरे

 एटा: बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत शेष रहे 36590 सहायक अध्यापक पदों के लिए काउंसिलिग राजकीय इंटर कालेज के सभागार में शुरू हो गई। काफी समय से भर्ती को लेकर चलती रही जद्दोजहद के बाद चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर मुस्कान लौटती नजर आई।

यूपी : 69000 शिक्षक भर्ती में 70 फीसदी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन

 उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत 29 फीसदी सीटों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सबसे अधिक 45.80 प्रतिशत सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 23.49 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति, जबकि अनुसूचित जनजाति के मात्र .36 (दशमलव तीन छह प्रतिशत) अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है। यानि कुल 69.64 या 70 प्रतिशत अभ्यर्थी आरक्षित जबकि 28.70 फीसदी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हैं।

भावी शिक्षकों का कारनामा:एनटीटी भर्ती में कांड; 1350 पदों के लिए उत्तीर्ण हुए, 850 अभ्यर्थियों की डिग्रियां फर्जी

 दो साल पहले निकली पूर्व प्राथमिक शिक्षक भर्ती (एनटीटी) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कुल 1350 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 850 अभ्यर्थियों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं। महिला बाल विकास विभाग की जांच कमेटी ने इन्हें अयोग्य मानकर बाहर कर दिया है। एक साल पहले नतीजे आने के बाद से चल रही सत्यापन प्रक्रिया में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

शिक्षक भर्ती में पहले दिन 600 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

 लखीमपुर-खीरी।बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती में दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को डायट में 10 काउंटर बनाकर सुबह साढ़े दस बजे से काउंसलिंग की शुरुआत कराई गई। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने काउंटरों पर जाकर निरीक्षण किया। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। पहले दिन करीब 600 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। यह काउंसलिंग चार दिसम्बर तक चलेगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

शिक्षक भर्ती काउंसिलिग में 95 महिलाएं अनुपस्थित

 जेएनएन, बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय काउंसिलिग शुरू की गई है। पहले दिन बुधवार को 956 महिला अभ्यर्थियों में 861 उपस्थित रहीं और 95 अभ्यर्थी नहीं पहुंचीं। चार दिसंबर को उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। गुरुवार को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी।

पहले दिन 525 शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया अभिलेखों का सत्यापन

 जेएनएन, शाहजहांपुर : 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग प्रक्रिया बुधवार को हुई। पहले दिन 525 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन कराया। 41 अभ्यर्थी शिक्षक गैरहाजिर रहे। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एसएन सिंह ने भी निरीक्षण किया।

शिक्षक भर्ती के लिए 556 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

 महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) महराजगंज पर बुधवार को काउंसिलिग के लिए अभ्यर्थी जुट गए। इस दौरान कुल 556 प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंसिलिग कराई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान लगे रहे। डायट पर काउंसिलिग के प्रथम दिन कुल छह केंद्रों पर शिक्षकों की काउंसिलिग कराई गई।