Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

काउंसिलिंग के लिए पहुंचे तो आंखों से छलकी खुशी, टूट गईं थीं अभ्यर्थियों की उम्मीदें

 गोरखपुर, जेएनएन। दो साल के इंतजार के बाद काउंसिलिंग के लिए जब अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंचे तो उनकी आंखों से खुशी छलक पड़ी तो चेहरे पर नौकरी मिलने का सुकून भी दिखा। कारण, शिक्षक भर्ती में पेच फंसने के बाद यह नौकरी की उम्मीद छोड़ चुके थे। कोई सिविल सेवा तो कोई दारोगा बनने की तैयारी में जुट गया था। अभ्यर्थियों ने जागरण से अपने दर्द साझा किए।

सुलतानपुर के अरुणेंद्र सिंह का कहना है कि छह जनवरी 2019 को परीक्षा हुई थी। तब से लेकर अब तक हम इंतजार कर रहे थे। शुरू में लगा कि फरवरी 2019 में ही नौकरी मिल जाएगी, लेकिन धीरे-धीरे मामला उलझता गया। हम शिक्षक बनने की उम्मीद छोड़कर दारोगा की तैयारी में जुट गए, ताकि कोई भर्ती आए तो चयन हो जाए। इसी तरह से मऊ के आनंद सिंह का कहना है कि शिक्षक बनने का जो ख्वाब हम पिछले दो वर्षों से देख रहे थे। आज वह पूरा हो रहा है। बीच में हम निराश हो चले थे। दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठना शुरू कर दिया था। परिवार वालों का प्रोत्साहन लगातार मिल रहा था। आज मेरे स्वजन व रिश्तेदार शुभकामनाएं दे रहे हैं। गाजियाबाद से आईं ममता शर्मा का कहना है कि शादी के पहले फार्म भरा था। शादी के बाद काउंसिङ्क्षलग हो रही है और नौकरी मिलने जा रही है। दो वर्षों के इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुईं। शिक्षक बनने का शुरू से ही मेरा सपना रहा है। यह पूरा हो रहा है तो अ'छा लग रहा है। अब पांच दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है। गोरखपुर की दिव्‍या पांडेय का कहना है कि दो वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे थे। जब लगने लगा कि अब यह नौकरी नहीं मिलने वाली तो हमने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। इसलिए शिक्षक बनने के बाद भी मेरा अगला लक्ष्य सिविल सर्विसेज ही रहेगा।

पहले दिन 499 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को बीएसए व डायट कार्यालय में काउंसिङ्क्षलग शुरू हुई। तीन दिन तक चलने वाली काउंसिङ्क्षलग के पहले दिन 232 पुरुष व 267 महिला अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की गई तथा उन्हें जमा किया गया। पहले दिन अनुपस्थित 101 पुरुष व 47 महिला अभ्यर्थियों की काउंसिङ्क्षलग गुरुवार को होगी। काउंसिलिंग के लिए बीएसए कार्यालय में चार व डायट परिसर में तीन काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर तैनात खंड शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों व अनुचरों ने अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की। बीएसए बीएन सिंह प्रत्येक काउंटर पर जाकर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। भीड़ कम होने के बावजूद अभ्यर्थियों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि 36590 पदों के सापेक्ष जनपद को आवंटित 647 पदों के लिए पहले दिन काउंसिङ्क्षलग शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। दूसरे दिन शेष 148 अभ्यर्थियों की काउंसिङ्क्षलग होगी। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र पांच दिसंबर को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts