36500 शिक्षक भर्ती: 359 पुरुष अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

 रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

36500 शिक्षक भर्ती के दूसरे दिन गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काउंसलिंग कराई गई। दूसरे दिन केवल पुरुष अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। सुबह 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हो गई। सुबह से ही अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आना शुरू कर दिया गया था।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर काउंसलिंग कराई जा रही थी। प्रत्येक अभ्यर्थी और कर्मचारी व अफसर की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। मास्क के बगैर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। बुधवार को महिला अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण गुरुवार को पुरुष काउंसलिंग इसका ध्यान रखा गया। सुबह से ही 14 टेबल लगाकर उन पर काउंसलिंग के लिए कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए थे। प्रत्येक टेबल पर जिला समन्वयक, शिक्षकों और लेखाकारों की तैनाती की गई थी। प्रत्येक वर्ग की काउंसलिंग अलग टेबल पर करने की व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पूछताछ केंद्र बनाया गया था। उद्घोषक बार-बार फोन कर रहे थे। अभ्यर्थियों की समस्या के निराकरण के लिए कुछ शिक्षकों को भी तैनात किया गया था।डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी दिनभर काउंसलिंग स्थल पर व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे। बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि गुरुवार को भी शेष बची हुई महिला भर्तियों में से 11 महिलाओं ने काउंसलिंग कराई। शाम 5 बजे तक काउंसलिंग हुई शुक्रवार को काउंसलिंग के अंतिम दिन बचे हुए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।

........

पुरुष अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग शिक्षक भर्ती अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को 399 पुरुष अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें से अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन काउंसलिंग कराई।

-----------

दूसरे दिन कुछ इस तरह हुई काउंसलिंग

कुल आवंटित पुरुष...399

सामान्य वर्ग...76

पिछड़ा वर्ग...173

अनुसूचित जाति...138

दिव्यांग.....12

....

पुरुष अभ्यर्थी जिन्होंने कराई काउंसलिंग....

कुल पुरुष....349

सामान्य वर्ग...68

अति पिछड़ा वर्ग...145

अनुसूचित जाति ....125

दिव्यांग....11