Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती के लिए 556 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

 महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) महराजगंज पर बुधवार को काउंसिलिग के लिए अभ्यर्थी जुट गए। इस दौरान कुल 556 प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंसिलिग कराई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान लगे रहे। डायट पर काउंसिलिग के प्रथम दिन कुल छह केंद्रों पर शिक्षकों की काउंसिलिग कराई गई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रवींद्र सिंह ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में हो रहे 36,590 शिक्षक भर्ती में जिले को कुल 1328 शिक्षक मिले हैं। इनका तीन कार्यदिवस में काउंसिलिग कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। प्रथम दिवस पुरुष, दूसरे दिवस महिला और तीसरे दिवस चार दिसंबर को दिव्यांग अभ्यर्थियों की काउंसिलिग कराई जानी है। प्रथम दिवस की काउंसिलिग में कुल 556 शिक्षकों ने काउंसिलिग कराई। काउंसिलिग कार्य के लिए छह काउंटर बनाए गए हैं। जिन पर शांतिपूर्वक काउंसिलिग का कार्य कराया जा रहा है। नौकरी के आगे भूल गए संक्रमण की चिता

बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर काउंसिलिग के लिए उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़ के आगे कोरोना संक्रमण का भय गायब हो गया। शारीरिक दूरी तो दूर की बात है, लोगों ने मास्क भी नहीं लगाना उचित समझा। काउंसिलिग के दौरान विभागीय व्यवस्था का भी अभाव दिखाई दिया । जमीन पर बैठकर ही अभिलेख तैयार करते रहे अभ्यर्थी

महराजगंज: बुधवार को डायट पर शिक्षक भर्ती काउंसिलिग के दौरान अव्यवस्था का आलम रहा कि शिक्षकों को डायट पर जब कोई उचित स्थान नहीं मिला तो सड़क किनारे और डायट के बगल में भूमि पर ही बैठकर अपने अभिलेख पूरा करते रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts