बीएसए कार्यालय पर आज गरजेंगे शिक्षामित्रों का एक गुट

जागरण संवाददाता, बरेली : बीएसए कार्यालय पर सोमवार को शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन होगा। शिक्षक संगठनों ने पूरे जिले के शिक्षकों को प्रदर्शन में जुटने का आह्वान किया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ने बैठक कर सोमवार की रणनीति तय की। वहीं बीएसए कार्यालय के बाबुओं का अल्टीमेटम सोमवार को पूरा हो रहा है। अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह मंगलवार से प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षक संगठन के नेता हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि पूरे जिले के शिक्षकों ने प्रदर्शन के लिए कमर कस ली है। एक हजार से ज्यादा शिक्षक प्रदर्शन में जुटेंगे। प्रदर्शन एक बजे होगा। उसके बाद डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं शिक्षामित्रों का एक गुट खुलकर शिक्षकों के साथ आ गया है। वहीं केपी सिंह के संगठन ने अभी ऐलान नहीं किया है। उनका कहना है कि सोमवार को ही शिक्षामित्र निर्णय लेंगे।

वहीं बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव ने एक बार फिर कहा कि प्रदर्शन या हंगामा करने से किसी समस्या का हल नहीं निकलने वाला। दोनों ही उनके लिए समान है। वह किसी के साथ पक्षपात नहीं कर रहीं। सही बात सामने आ सके इसलिए बीइओ को मामले की जांच सौंपी है।
Big Breaking news :

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines