Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सहायक अध्यापक बनाएं, शिक्षा मित्रों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

जागरण संवाददाता, मथुरा: शिक्षा मित्र एक बार फिर अपनी सहायक अध्यापक बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की दिशा में सक्रिय हो गए हैं।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी की अगुवाई में सांसद हेमा मालिनी और भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षा मित्रों ने मांग की है कि उन्हें सहायक शिक्षा मित्र बनाया जाए। जिलाध्यक्ष खेमसिंह ने सांसद को जानकारी दी कि शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद से लेकर अब तक जिले में आठ और प्रदेश में करीब पांच सौ शिक्षा मित्र अपनी जान दे चुके हैं, जिस पर सासंद हेमामालिनी ने शिक्षा मित्रों की मांग के प्रधानमंत्री के सामने रखने का भरोसा दिया। इस दौरान संरक्षक दीपक गुप्ता, महामंत्री मुंसिफ अली उपाध्यक्ष रामकुमार, सतेंद्र सिंह, सुनीता शर्मा, हेमलता तिवारी, वंदना शर्मा, सविता डागर, नीरू, भगवान सिंह, भगत सिंह, गिरजेश चौधरी, पुष्पेंद्र, राजेश आदि मौजूद थे।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates