*मथुरा में शिक्षा मित्रों ने सांसद हेमा मालिनी और भाजपा
जिला अध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह को सौंपा ज्ञापन ,शिक्षा मित्रों की
समस्याओं से कराया अवगत*
---------/------------/------------/--------/-----
आज दिनांक 27/03/18 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा के बैनर तले *जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी* के नेतृव में सर्व प्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष *चौधरी तेजवीर सिंह* से उनके आवास पर मुलाकात कर शिक्षा मित्रों की समस्याओं से सम्बंधित प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । इसके उपरांत मथुरा से *सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी* से होटल राधा अशोक में मुलाकत कर अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानमंत्री जी के समक्ष शिक्षा मित्रों की समस्याओं को रखने की मांग की । जिला अध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने सांसद जी को अवगत कराया कि कोर्ट के निर्णय के बाद *प्रदेश के लगभग 500 शिक्षा मित्र अपनी जान गवां चुके हैं* । जिस पर उन्होंने दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी से अपनी अगली होने वाली मुलाकात में शिक्षा मित्रों की समस्याओं को रखने का आश्वासन दिया ।
मांग -
*१- 9 अगस्त 2017 के भारत सरकार द्वारा किये गए अमिडमेन्ट के आधार पर up के शिक्षा मित्रों को उत्तराखंड के शिक्षा मित्रों की भांति सहायक अध्यापक बनाया जाए* ।
*२- 7 मार्च 2018 को हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में पैराटीचर का मानदेय 38878 दिया*
आदि मांग रहीं ।
मुलाकात कर ज्ञापन देने वालों में दीपक गुप्ता , मुंसिफ अली , सतेंद्र सिंह , तेजवीर सिंह , भगवान सिंह , राजेश कुमार , पुष्पेंद्र सिंह , सविता डागर , योगेश चौधरी , गिरजेश चौधरी , सुनीता शर्मा , हेमलता तिवारी , मंजूलता , पुष्पा तिवारी , नीरू शर्मा , वन्दना शर्मा , भगत सिंह , सुखवीर सिंह सहित दर्जनों महिला और पुरुष शिक्षा मित्र रहे ।
*खेमसिंह चौधरी*
*जिला अध्यक्ष*
*उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा*
sponsored links: