जूनियर स्तर के गणित विषय में कक्षा छह, सात व आठ में भारत की प्राचीन
गणितीय पद्धति को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड में भी इसी
सत्र से हाईस्कूल व इंटर में वैदिक गणित को शामिल कर रहा है। उसे देखते हुए
जूनियर स्तर पर यह बदलाव हुआ है।
यही नहीं हर किताब में लर्निग आउटकम्स
(सीखने व सिखाने की प्रस्तावित प्रक्रियाएं व शिक्षण संबंधी परिणाम) शामिल
किया गया है। ऐसे ही कक्षा सात में मानसिक अभ्यास व कक्षा आठ में वर्ग
समीकरण का अध्याय शामिल किया गया है।
sponsored links:
0 Comments