भर्ती बहाली के विरुद्ध सरकार की अपील के सन्दर्भमें
◼️ आज सरकार की अपील सुनवाई हेतु लगी थी, सरकार द्वारा केस
मेन्शन किया गया। क्यूँकि आज लंच के बाद कोर्ट भी नही थी इसलिए तमाम सरकारी
अधिवक्ताओं की फ़ौज सुनवाई करवाने में असफल रही।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में BTC 2013 की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे तथा मानबहादुर सिंह को टीम द्वारा एंगेज किया हुआ है।
◼️ सिंगल जज द्वारा दिए गए भर्ती बहाली के आदेश के विरुद्ध
सरकार द्वारा अपील (648/2017) दाख़िल की गयी थी जिस पर काफ़ी प्रयास करने
के उपरान्त भी सरकार अभी तक सुनवाई कराने में असफल रही है।
◼️ 12460 भर्ती ना करने के लिए सरकार ने सिंगल बेंच में
ग्रेडिंग के आदेश का हवाला अपनी अपील में दिया था, क्यूँकि हम लोग डबल बेंच
से ग्रेडिंग केस जीत चुके हैं इसलिए अब हमारी भर्ती को सरकार की अपील से
अधिक ख़तरा नही है। फिर भी कोर्ट के मामले में हम कोई लापरवाही नही बरत
सकते इसलिए इस मामले में टीम द्वारा लगातार पैरवी की जा रही है।
धन्यवाद।
sponsored links:
0 Comments