28 मार्च 18 काे शिक्षामित्रों पर 25 जुलाई के आदेश पर 3 केस सुप्रीम कोर्ट में काेर्ट नं 10 में जस्टिस गाेयल की बेंच में
लगे हैं. सीरियल नं 16.1पर और 16.2 पर सरकार द्वारा फाइल 2 माेडिफिकेशन
एप्लिकेशन का लगा है. सीरियल नं 16.3 पर वीरेन्र्द बनाम आर पी सिंह का
कंटेम्ट भी लगा है.
तीनाे केस 25 जुलाई, काे सिविल अपील नं 9529 (सरकार
बनाम आनन्द यादव) में दिये गए आदेश पर ही है. अब सवाल यह है कि सरकार
माेडिफिकेशन एप्लिकेशन दायर क्यों किया है. फाइनल लिस्ट आ गई है सभी लोग
देख सकते हैं.sponsored links:
0 Comments