Breaking Posts

Top Post Ad

बीटीसी प्रशिक्षुओ ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को ओएमआर(omr) पर कराने की मांग को लेकर आंदोलन की भरी हुंकार

आज इलाहाबाद के कंपनी बाग में प्रेदश भर के समस्त  बीटीसीें बैच के प्रतिनिधियों ने  68500 सहायक अध्यापक लिखित भर्ती परीक्षा को omr पर कराये जाने की मांग को विस्तृत चर्चा की और 10 अप्रैल को प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने की रणनीति बनाई ।इससे पहले कई बार बीटीसी प्रशिक्षुओ ने कई मंत्रिओ व संबधित अधिकारियो को इस संबंध में ज्ञापन दिया और भर्ती परीक्षा लिखित होने पर उसकी खामियो के बारे में अवगत भी कराया परन्तु शाशन परीक्षा को लिखित स्वरूप में अड़ा है जबकि प्रशिक्षुओ का कहना है कि अभी टेट 2017 में प्रश्नो के उत्तर का विवाद थमा नहीं हैं और सरकार की नीति पर अब प्रशिक्षुओ को भरोसा नहीं है इसलिए  अब वो संगठित होकर अपनी आवाज को बुलन्द करने किये एकजुट हुए और 10 अप्रैल के धरने रणनीति बनाई ।इस बैठक में देव सिंह दादा आदित्य संघर्षी , पंकज यादव ,ऋषभ देवराज ,आख़िलानन्द यादव, दीपक सिंह ध्येय ,श्यामू वर्मा ,अभिषेक त्रिपाठी , आलोक यादव , अंकित यादव , नवीन सिंह, शनी सिंह तन्हा समेत सैकड़ों प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।





sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook