Breaking Posts

Top Post Ad

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों को बचाए, शिक्षामित्रों ने दिया मा० सांसद मा. विधायक और नगरपालिका परिषद अध्यक्ष को पीएम और सीएम के नाम दिया ज्ञापन

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों को बचाए.
शिक्षामित्रों ने दिया मा० सांसद मा. विधायक और नगरपालिका परिषद अध्यक्ष को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन.

मा. सांसद ने कहा प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री से मिलकर कराएगे समस्याओं का हल, शिक्षा मित्र धैर्य रखे
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अलीगंज प्रांतीय कमेटी के निर्देशानुशार लगातार तीन दिन से मुख्य जनप्रतिनिधियों को172000 परिवार की रक्षा के लिए माननीय सांसद मुकेश राजपूत , मा० विधायक सत्यपाल सिह राठौर तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बृजेश गुप्ता राजू को लगातार ज्ञापन सौंपें जा चुके हैं। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ट नेता दिनेश चन्द्र गुप्ता के आवास पर माननीय सांसद मुकेश राजपूत को भी ज्ञापन सौंपा गया। मा० सासद ने कहा शिक्षा मित्र धैर्य रखें हम केन्द्र व प्रदेश सरकार से वार्ता कर हल निकलवाऐंगे। इस दौरान मा. सासद के साथ मा० विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और चेयरमैन बृजेश गुप्ता राजू भी मौजूद थे।
इस दौरान शिक्षा मित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिहं ने कहा कि मा. उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में सरकार12 माह का मानदेय 38875 रू० मासिक मिलना चाहिए।
ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह ने कहा सरकार को जेल गए सत्रह नामित और छः सौ अज्ञात साथियों सें मुकद्दमे वापस लेने चाहिए और उत्तराखण्ड की तर्ज पर पद पर रहते हुए दो वर्ष में योग्यता पूर्ण करने की छूट मिले या आध्यादेश लाकर सरकार शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाए।
इस दौरान विजय प्रताप सिहं पूरन सिंह विनय कुमार विजय कुमार प्रमोद कुमार अजब सिहं देवेन्द कुमार उमेश चन्द्र रमा मिश्रा नीलम राठौर २ाम वीर सिंह संतोष कुमार संजीव दिवाकर प्रमुख रुप से शामिल थे।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook