आज से आयोग में शुरू होगा साक्षात्कार, विवादों में रही ग्राम विकास अधिकारी के 3133 पदों पर भर्ती शुरू, हर दिन तीन सौ अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

लखनऊ : लगभग डेढ़ साल से ठप पड़े अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भाजपा शासन में पहली बार नियुक्तियां शुरू करने जा रहा है। आयोग में बुधवार से ग्राम विकास अधिकारी के 3133 पदों पर नियुक्ति के लिए
साक्षात्कार शुरू होंगे। सपा सरकार में विज्ञापित किए गए इन पदों की भर्ती प्रक्रिया रोककर भाजपा सरकार ने जांच बैठाई थी। आयोग का पुनर्गठन किए जाने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने का फैसला किया गया था।1आयोग के सचिव अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि साक्षात्कार की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इसके लिए छह बोर्ड गठित किए गए हैं। प्रत्येक बोर्ड 50-50 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगा। हर दिन 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए जाएंगे। साक्षात्कार बुधवार से शुरू होकर छह जून तक लगातार चलेगा। सिर्फ रविवार को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा। गौरतलब है कि सपा शासन में विज्ञापित हुई इस भर्ती में लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया था। साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई थी लेकिन, बाद में भाजपा सरकार ने रोक दिया था। आयोग ने फैसला किया है कि जिन पदों पर साक्षात्कार हो चुके थे, उनका भी साक्षात्कार दोबारा लिया जाएगा। 1अध्यक्ष ने किया सावधान 1पहली बार भर्ती कराने जा रहे आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने अभ्यर्थियों को सावधान किया है कि वे बहकावे में न आएं। भर्ती पूरी शुचिता के साथ की जाएगी। यदि भर्तियों के संबंध में कोई व्यक्ति प्रलोभन या आश्वासन दे तो वे इसकी सूचना आयोग को दें।

sponsored links: