Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

1.24 लाख शिक्षामित्रों के मामले में कल की कोर्ट अपडेट थोड़ी देर से लेकिन सही और सटीक

💁🏻‍♂मित्रों कल आप सभी को कोर्ट की सुनवाई का अपडेट देने में देर हुई है, इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं कि कोर्ट अपडेट समय से हम नहीं दे पाए, इसका मुख्य कारण इस बार हम अपने निजी विशेष कार्य में व्यस्त रहने के कारण लखनऊ नहीं जा पाए थे,हमने फोन की द्वारा अपनी टीम के प्रमुख पैरवी कर्ता अशोक कुमार अवस्थी
एवं वीरेंद्र तिवारी जी के द्वारा कोर्ट अपडेट लेकर आप सभी को सूचित करने का प्रयास किया तो इनके द्वारा अवगत कराया गया कि आप को मै कोर्ट अपडेट देने के लिए कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार किया जा रहा है,किन्तु 11:30 बजे तक कोर्ट ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ,तब अपने वकील साहब से संपर्क किया गया तो पता चला अब कोर्ट ऑर्डर कल 12:00 बजे के बाद अपलोड होगा.
मित्रों कल अपने केस की सुनवाई  के दौरान हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर एल पी मिश्रा जी उपस्थित रहे कुछ देर तक उन्होंने अपना पक्ष रखा इसी बीच  BTC टेट पास अभ्यर्थियों द्वारा अपने केस को चैलेंज किया गया एक एप्लीकेशन उनके वकील ने प्रस्तुत कर दिया जिसमें हमारे 124 बिना टेट नियमितीकरण  मैटर को चैलेंज किया गया है उस पर मामला उलझ गया और अपने केस की अगली सुनवाई  16 मई निर्धारित कर दी गई उक्त प्रकरण को लेकर हमारी टीम काफी टेंशन में हो गई और इसका समाधान करवाने के लिए अपने अधिवक्ता के आवास पर जाकर इसका निराकरण करने में लग गयी।


कल के सिद्धार्थनगर टीम केस कोर्ट अपडेट पर एक नजर। 
मित्रों आपको अवगत कराना है। कि आज कोर्ट न० 2 3 में न्यायमूर्ति श्री राजेश सिंह चौहान जी के बेंच में सिद्धार्थनगर टीम केस की सुनवाई एडिशनल केस में 02 न० पर होनी थी परन्तु 02 न० एडिशनल केस की सुनवाई के समय  हमारे वरिष्ट अधिवक्ता श्री एल० पी० मिश्राजी कोर्ट न० 19 में एक महत्वपूर्ण केस में बहस कर रहे थे । जिसके कारण अपने केस की सुनवाई केस न० 11 जो किं शिक्षा मित्रों सें सम्बन्धित था उसके साथ  सुनवाई 1:05 pm पर शुरू होकर 1:27pm तक चला। जिसमें हमारे विद्वान अधिवक्ता द्वारा 124 के  मामले में बहस करते हुए उससे सम्बन्धित सप्लीमेन्ट्री शपथ पत्र दाखिल किया गया । तथा कोर्ट द्वारा अवगत कराया गया है कि 12 4 के मुकदमें में पार्टी बनने हेतु वी०टी० सी०टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियो द्वारा इम्पलीमेंट अप्लीकेशन दिनॉंक 07/05/20 18 को दाखिल किया गया है जिस पर आपत्ति दाखिल कर मामले की सुनवाई हेतु दिनांक 16/05/2018 की तिथि नियत की गयी है उक्त इस इम्पलीमेंट अप्लीकेशन के विरुद्ध आपत्ति प्रार्थना पत्र हमारे वरिष्ट अधिवक्ता द्वारा तैयार कर लिया गया है जिसे कल न्यायालय में दाखिल कर दिया जायेगा। आज न्यायालय में चली कार्यवाही  से सम्वन्धित आर्डर अभी अपलोड नही हुआ है आर्डर अपलोड होते ही आप सभी साथियों को अग्रिम सूचना दी जायेगी आप सब धैर्य और  विश्वाश से टीम का मनोबल बढ़ाते हुए टीम को ऊर्जा प्रदान करें क्योकि हम सबकी जीत बहुत निकट है। इसी के साथ आप सभी के संघर्षो का साथी.

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार


latest updates

latest updates

Random Posts