Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2018 व आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा का कामकाज PNP में ठप: सचिव की गाड़ी के सामने लेटे प्रशिक्षु, देर रात तक कार्यालय व परिसर में रहा हड़कंप

इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपीटीईटी 2018 व आगामी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है।
सचिव के कार्यालय से लेकर पूरे परिसर में करीब एक माह से निरंतर आंदोलन चल रहा है और आए दिन तालाबंदी, नारेबाजी और हंगामा जारी है। पुलिस और प्रशासन इस मामले में सिर्फ खानापूरी कर रहा है, आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 1बीटीसी वर्ष 2015 चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होने के बाद सोमवार को बैक पेपर की परीक्षा पहले कराने की मांग को लेकर सुबह से ही कार्यालय परिसर में सुबह से ही हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई। कई बार सचिव से वार्ता हुई। उनका कहना है कि बीटीसी की परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं का मुख्यमंत्री कार्यालय शेड्यूल तय कर चुका है, उसमें वह कैसे बदलाव कर सकते हैं। उसके पहले अन्य परीक्षा कराने का समय ही नहीं है। इससे भी प्रशिक्षु नहीं माने। दोपहर में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर, शिक्षक भर्ती के पुनमरूल्यांकन की मांग करने वाले भी शामिल हो गए। शाम को सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के कार्यालय से निकलते ही कुछ प्रशिक्षु उनकी गाड़ी के आगे के लेट गए। इससे किसी तरह से उन्हें हटाया गया। सचिव के जाते ही तालाबंदी और जमकर नारेबाजी हुई।

अपर सचिव डीएम व एसएसपी को लिख चुके पत्र
सचिव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने डीएम व अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख चुके हैं कि टीईटी होने तक कार्यालय की सुरक्षा दुरुस्त की जाए। वहीं, मुख्यमंत्री ने कार्यालय परिसर में पीएससी तैनात करने के निर्देश दिए। उसका अनुपालन नहीं हो रहा है बल्कि, कुछ दारोगा सिपाही ड्यूटी देते हैं, जो छात्रों को लाकर दिन भर वार्ता ही करा रहे हैं। इससे कामकाज ठप हो गया।

सचिव आज शासन को अर्धशासकीय पत्र भेजेंगे
सचिव ने कहा कि पुलिस व प्रशासन से सहयोग न मिलने पर मंगलवार को शासन को अर्धशासकीय पत्र भेजकर पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे, क्योंकि यदि परीक्षा समय पर न हुई 1या फिर उसमें व्यवधान आया तो उनकी जिम्मेदारी होगी। इसलिए शासन को अवगत कराएंगे कि ऐसे माहौल में काम कैसे किया जाए। प्रश्नपत्र आदि बनवाने सहित तमाम कामकाज रुके पड़े हैं।1


Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts