रेलवे में 90 हजार नई भर्तियों के लिए आयुसीमा बढ़ी, अब 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली : रेलवे ने ग्रुप सी और डी में 90 हजार नई भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा में दो वर्ष की वृद्धि की है। उम्मीदवार 15 भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे और किसी भी भाषा में हस्ताक्षर करने का विकल्प भी उन्हें दिया गया है। फिलहाल केवल दो भाषाओं में ही परीक्षा होती थी।
1ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को रेलवे में भर्ती होने का मौका देने की नीयत से ऐसा किया गया है। रेलवे ने अभी कुछ रोज पहले ही ग्रुप सी और लेवल-1 यानी ग्रुप डी और लेवल-2 के 89,409 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। चूंकि यह भर्तियां चार वर्षो बाद हो रही हैं, लिहाजा इन चार वर्षो के दौरान प्रक्रियाओं में प्रस्तावित परिवर्तनों को इनमें शामिल कर लिया गया है। पहली रियायत आयु सीमा में दी गई है। इसके तहत असिस्टेंट लोको पायलट तकनीशियन पद के लिए अनारक्षित वर्ग की आयु सीमा 28 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग की 31 से 33 वर्ष तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति की 33 वर्ष के बजाय 35 वर्ष कर दी गई है।इसी प्रकार लेवल-1 यानी ग्रुप डी के लिए उक्त आयु सीमाएं क्रमश: 31 से 33, 34 से 36 तथा 36 से 38 वर्ष कर दी गई है। इससे पहले रेलवे आवेदन शुल्क में छूट देने की घोषणा कर चुका है।





sponsored links: