Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों से हलकान विभाग, मांगों पर अमल

जागरण संवाददाता, एटा: महीनों से चली आ रही शिक्षामित्रों की कई मांगें अब पूरी होती नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही शिक्षामित्र द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद शासन के रुख से विभाग हलकान नजर आने लगा है। यही वजह है कि संगठन द्वारा दिए गए तीन सूत्रीय मांग पत्र के अनुरूप सभी अवशेष भुगतान को लेकर प्रभारी बीएसए ने लेखाधिकारी को निर्देश दिए हैं।


हुआ यह कि कुछ दिन पहले प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने मांग पत्र सौंपा था। इसको गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए गए हैं कि सभी शिक्षामित्रों के अवशेष भुगतान सप्ताहभर में लेखाधिकारी द्वारा करा दिए जाएं। खासकर शिक्षामित्रों ने 15 फरवरी 2017 से 17 फरवरी 2017 के मध्य जो मानदेय जारी किया गया उसमें कुछ ब्लॉकों का एक माह का मानदेय ही जारी हुआ। अन्य ब्लॉकों में तीन से चार माह का मानदेय अभी अवशेष है। इसी तरह सातवें वेतन आयोग के लागू होने पर 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 का एरियर अभी तक जारी नहीं हुआ। छह दिवस के मानदेय भुगतान के लिए ब्लॉकों से शिक्षामित्रों की उपस्थिति भी मांग ली गई है। इस तरह विभाग शिक्षामित्रों के मामले में खासा सक्रिय नजर आ रहा है।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook