Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा में उर्दू शामिल करने के संबंध में याचिका दाखिल

IN THE COURT OF JUDICITURE AT ALLAHABAD
CIVIL MISC WRIT PETITION NO.6641 OF 2018

सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा में उर्दू शामिल करने के सबंध में

मासूम रजा भाई से बात हुई उन्होंने बताया कि हमारे वकील सीमांत सिंह जी ने जब न्यायाधीश के सामने लिखित 
परीक्षा का प्रारूप प्रस्तुत किया और हिंदी,आंग्लभाषा और संस्कृत का प्रारूप भी बताया और बीटीसी टीईटी में संस्कृत और उर्दू को वैकल्पिक भाषा का चयन की बात की तो सरकारी वकील ने कहा कि यह उर्दू का स्पेशल कोटा की बात कर रहे हैं और जो ज़रूरी नहीं है।फिर एक लम्बी बहस के बाद न्यायधीश ने तात्कालिक रूप से 06 मार्च 2018 को सरकार का जवाब मांगा है और यह भी कहा कि इस बीच में सरकार को चाहिए कि लिखित परीक्षा को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करें और अन्य भाषा की भांति उर्दू को भी उर्दू का दर्जा दिया जाए जैसा कि हमारे वकील सीमांत सिंह जी कह रहे हैं अगली सुनवाई 06 मार्च 2018 को होगी।

अधिक जानकारी हेतु
मासूम रजा9258791870
जहांगीर 9458215786
*चाँद भाई 9548344786
 बिलाल भाई 9628810004
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts