वेतनभोगियों की कमाई पर चोट, पीएफ ब्याज दर घटी

नई दिल्ली, प्रेट्र : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.55 फीसद कर दिया है। इससे करीब छह करोड़ वेतनभोगियों के पीएफ खाते में चालू वित्त
वर्ष के लिए कम ब्याज आएगा। हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में पीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसद थी, जिसमें सिर्फ 0.10 आधार अंक की कटौती की गई है।1श्रम मंत्री और ईपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड के चेयरमैन संतोष गंगवार ने बुधवार को बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि यह फैसला अब मंजूरी के लिए वित्त मंत्रलय को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद वेतनभोगियों के पीएफ खाते में ब्याज की रकम डाल दी जाएगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार के इस फैसले को विभिन्न कर्मचारी संगठन स्वीकार कर लेंगे।

sponsored links:
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week