Breaking Posts

Top Post Ad

अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को नहीं मिले शिक्षक, तिथि बढ़ी

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता परिषदीय प्राथमिक अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए शिक्षक ही नहीं मिल रहे। बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 फरवरी तक जिले के 105 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। इनमें से प्रत्येक स्कूल में पांच शिक्षकों की तैनाती होनी है। इस लिहाज से कुल 525 शिक्षकों की आवश्यकता थी लेकिन अंतिम तिथि 20 फरवरी तक 436 शिक्षकों ने ही आवेदन किया। इसके बाद आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा का कहना है कि 50 अंकों की लिखित परीक्षा और 50 नंबर के इंटरव्यू के आधार पर शिक्षकों का चयन होगा। अप्रैल से शुरू हो रहे 2018-19 सत्र से इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान ने अंग्रेजी में किताब ट्रांसलेट की है।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook