शिक्षामित्रों ने दी चेतावनी, मांगें नहीं पूरी हुईं तो 25 जून को करेंगे आत्मदाह

लखनऊ : लखनऊ स्थित ईको गार्डन पर 18 मई (2018) से लगातार धरना दे रहे शिक्षामित्रों का आरोप है कि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। यही नहीं, शिक्षा मित्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वे मांगें पूरी न होने पर 25 जून को आत्मदाह करेंगे।

आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र असोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि आईटीई ऐक्ट 2009 के तहत 1 लाख 24 हजार पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के मुताबिक, पूर्ण शिक्षक का वेतनमान दिया जाए।

उमा देवी ने कहा कि जो शिक्षामित्र आरटीई ऐक्ट 2009 में किसी विधिक पहलू की वजह से नहीं समाहित हो सकते हैं उन्हें भारत के राजपत्र 2017 के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर रखते हुए चार वर्ष में उत्तराखंड की तर्ज पर टीईटी उत्तीर्ण करने की छूट दी जाएं। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं पूरी हुईं तो हम आमरण अनशन को विवश होंगे।