एनबीटी, लखनऊ : 18 मई से लगातार ईको गार्डन पर धरना दे रहे शिक्षामित्र
सरकारी उपेक्षा से खिन्न हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि 25 जून को जनेऊ
उतारकर आत्मदाह करेंगे।
उसी दिन से प्रदर्शनकारी आमरण अनशन भी करेंगे। आम
शिक्षक एवं शिक्षामित्र असोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि आईटीई
ऐक्ट 2009 के तहत 124000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार
अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा
नियमावली के अनुसार पूर्ण शिक्षक का वेतनमान दिए जाने जैसी
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें हैं।
0 Comments