लखनऊ: दो दिन से तबादले के बाद जॉइनिंग और काउंसलिंग के लिए चक्कर लगा
रहे 40 से ज्यादा शिक्षक और उनके परिवारीजनों ने शुक्रवार को बीएसए
कार्यालय में हंगामा किया।
शिक्षकों का आरोप था कि वह दो दिन से बीएसए
कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पेपर जमा किए गए न ही काउंसलिंग कर
जॉइनिंग दी गई। वहीं बीएसए अमरकांत सिंह भी चार दिन से अवकाश पर थे। ऐसे
में शुक्रवार को कार्यालय आएंगे या नहीं इसकी सूचना भी नहीं दी जा रही। ऐसे
में बार-बार बीएसए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं हंगामे के
बाद बाबुओं ने बताया कि बीएसए डीएम कार्यालय में बैठक करने गए थे। इसके बाद
मौजूद बाबुओं ने लोगों के कागज एकत्र किए और शांत करवाया।
गर्मी में बैठने तक की व्यवस्था नहीं : वहीं बीएसए कार्यालय में अव्यवस्था
भी देखने को मिली। कार्यालय में लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं थी।
इतना ही नहीं यहां लगा कूलर भी खराब हो चुका था, जिसमें से पानी गिर रहा
था।
0 Comments