लखनऊ
मथुरा
में 32 और शिक्षकों की भर्ती में घोटाला सामने आया है। घोटाले के वक्त
यहां तैनात बीएसए समेत 6 लोगों को निलम्बित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव
बेसिक शिक्षा आरपी सिंह ने बुधवार को तत्कालीन बीएसए संजीव सिंह व अन्य
पांच के निलम्बन का आदेश जारी किया।
दूसरी ओर, एसटीएफ ने संजीव सिंह पर अपना शिकंजा कस दिया है। संजीव सिंह
को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ की टीम दस्तावेज की जांच
के लिए उन्हें लखनऊ से मथुरा ले गई है। एसटीएफ अब 29,334 शिक्षकों की भर्ती
की भी जांच करेगी।
मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद
कुमार चौधरी, उमेश कुमार गौतम, विनोद कुमार और गिरिराज सिंह को निलम्बित कर
दिया गया है। मामले तत्कालीन डिस्पैच पटल सहायक लता पांडे को भी सस्पेंड
किया गया है।
लता पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझ कर डिस्पैच रजिस्टर गायब कर दिया
था। पूरे प्रकरण में विभागीय जांच के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक
आगरा मंडल अरविंद कुमार पांडे को जांच अधिकारी बनाया गया है।