Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अशासकीय महाविद्यालयों को 209 असिस्टेंट प्रोफेसर जल्द, रास्ता हुआ साफ़

इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों को जल्द ही 209 नए असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग यानी यूपी एचईएससी ने गुरुवार देर रात सहायक आचार्य हंिदूी और अर्थशास्त्र का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।
चयन परिणाम अभ्यर्थी पोर्टल पर देख सकते हैं साथ ही अंक वह एक सप्ताह बाद देख सकेंगे। 1यूपी एचईएससी इधर लगातार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन 46 के विज्ञापित पदों का परिणाम जारी कर रहा है। लंबे समय से चल रहे साक्षात्कार पूरे होने के बाद गुरुवार को आयोग में परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर बैठक हुई। सचिव वंदना त्रिपाठी की ओर से देर रात दो विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर हंिदूी के 130 पदों में सामान्य के 87, पिछड़ा वर्ग के 26 व अनुसूचित जाति के 17 पदों पर चयन किया गया है। इसी तरह से सहायक आचार्य अर्थशास्त्र के 79 पदों पर चयन हुआ। इसमें 67 सामान्य वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग और 01 अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी का चयन हुआ है।



Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts