बीएलओ का कार्य नहीं करने पर शिक्षामित्रों का रुकेगा मानदेय

शाहबाद : खंड शिक्षाधिकारी विजय कुमार ने बीएलओ का कार्य न करने वाले आधा दर्जन शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने के आदेश दिए हैं। चेतावनी दी कि अगर वह रविवार को कार्य पर नहीं पहुंचे तो उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
खंड शिक्षाधिकारी विजय कुमार ने बताया की प्राथमिक विद्यालय सैफनी में प्रियंका गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय सैफनी द्वितीय में राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय रवाना में हरिशंकर, प्राथमिक विद्यालय नदनऊ में वीरा रानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय जनकपूर में रमन दीप एवं प्राथमिक विद्यालय मुहल्ला कानून गोयान में विजयपाल शिक्षामित्र हैं। सभी की बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन सभी ने ड्यूटी देने के लिए मना कर दिया। सभी के मानदेय पर रोक लगा दी गई।चेतावनी दी गई कि वह रविवार को कार्य देखे वरना सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।जासं

15 से नहीं चलेगी पालीथिन

टांडा : पालीथिन पर रोक लगाने के सरकार के आदेश को लेकर नगर पालिका द्वारा घोषणा कराकर दुकानदारों से पालीथिन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की गई।प्रदेश सरकार द्वारा 15 जुलाई से पालीथिन की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा नगर में पालीथिन रखने व इसकी बिक्री पर सख्ती से पाबंदी लगाने की घोषणा कराई। घोषणा से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।पालिकाध्यक्ष पति मकसूद लाला का कहना है कि अगली बार पालीथिन की बिक्री पर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जासं